भीमापार : बेहतर कार्य के लिए कटघरा की अर्चिता को मुख्यमंत्री से मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, पिता से लेकर पति व ससुर तक हैं शिक्षक
भीमापार। उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए मनिहारी ब्लॉक के कटघरा गाँव निवासिनी अर्चिता सिंह को भी चुना गया है। वर्तमान में वो कटघरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक शिक्षक हैं। उन्हें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर गोरखपुर में ये पुरस्कार दिया जायेगा। ये पुरस्कार इनके उच्च अध्यापन कार्यशैली को देखते हुए दिया जा रहा है। एमएससी व बीएड कर चुकीं अर्चिता की शिक्षा विभाग में 2008 में विशिष्ट बीटीसी के तहत नियुक्ति हुई थी। कटघरा के प्रावि में उन्होंने अपने शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाया। इसके बाद विभागीय प्रमोशन पाकर 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक शिक्षक बनीं। बताया कि करीब 9 साल पूर्व जब वो इस विद्यालय में आई थीं तो यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बहुत कम थी। वहीं स्कूल का शैक्षणिक माहौल भी मानक अनुसार नहीं था। लेकिन वर्तमान में इस विद्यालय में 234 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। यहाँ इन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और बच्चों को स्कूल में रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार शुरू किए। जिसमें कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा, आईसीटी, कहानी, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, विज्ञान किट और गणित किट के प्रयोग को अपने शिक्षण कार्य में जोड़ा। अर्चिता ने बताया कि वो अपने विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाना चाहती हैं। उनकी कोशिश है कि सरकारी विद्यालय होने के बाद भी ये स्कूल सभी आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से लैस हो और हर बच्चा मानक के अनुरूप शिक्षा ग्रहण कर सके। वह चाहती हैं कि स्कूल के ज्यादा से ज्यादा बच्चे राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, इन्स्पायर अवार्ड, आश्रम पद्धति, इंडिया स्पेस वीक जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते रहें। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े परिवार से आने वाली अर्चिता के पिता नन्दगंज इण्टर कालेज में प्रवक्ता रहे हैं। वहीं पति भी कटघरा के ही प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। ससुर भी शादियाबाद के नेहरू इंका में प्रवक्ता रह चुके हैं। अर्चिता को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर लोगों ने बधाई दी है।