सिधौना की रामलीला टीम नवरात्रि में काशी विश्वनाथ धाम में करेगी दो दिवसीय रामलीला का मंचन
सिधौना। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम परिसर में सिधौना गांव के रामलीला कलाकार दो दिवसीय रामलीला का मंचन करेंगे। शारदीय नवरात्रि में लीला टीम धनुषयज्ञ और विजयादशमी का मंचन कर लोगों को रामलीला दर्शन कराएगी। रंगमंच कला परिषद सिधौना रामलीला की टीम अपने आकर्षक मेकअप और जीवंत अभिनय के लिए सुप्रसिद्ध है। परिषद के कलाकार देश के अन्य शहरों में कई बड़े मंचों पर अपने लीला कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। दो दिवसीय लीला में प्रथम दिन धनुषयज्ञ का प्रसंग दर्शाया जाएगा। दूसरे दिन श्रीराम रावण के युद्ध को विजयादशमी के रूप में दिखाया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने रंगमंच कला परिषद को धाम परिसर में दो दिवसीय रामलीला मंचन करने का अवसर प्रदान किया है। लीला व्यास शिवाजी मिश्र ने बताया कि रंगमंच की लीला टीम आम जन मानस में भारतीय संस्कृति एवं संयुक्त परिवार के मानवीय मूल्यों का प्रचार प्रसार करते हैं। प्रभु श्रीराम व माता जानकी के चरित्र और रामायण के सार्थक संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही है। रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने बताया कि पहली बार विश्वनाथ धाम परिसर में धनुषयज्ञ और विजयादशमी का मंचन किया जाएगा।