2014 के वोट का कर्ज सूद समेत लौटाया, अब 2019 के वोट के कर्ज को चक्रवृद्धि ब्याज संग लौटाऊंगा - मनोज सिन्हा





देवकली। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को 7 गांवों में जनसंवाद किया। इस दौरान वो आगापुर, नसीरपुर, सिखड़ी, सोनहरा, बड़ागांव, तालगांव, खताहपुर में जनसभाओं को संबोधित किए। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी अपना सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद दीजिए, मैंने पिछली बार 2014 में कहा था कि आप सभी का वोट मैं कर्ज के रुप में ले रहा हूँ जिसे मैं 5 वर्ष बाद सूद समेत वापस करूंगा और मैंने इस मामले में अपनी पूरी कोशिश की है कि आपका कर्ज विकासकार्यों के रूप में सूद समेत आपको मिला हो। कहा कि एक बार फिर से मुझे आपका वोट कर्ज के रूप में चाहिए और अबकी बार मैं वादा करता हूं कि उसे मैं चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वापस करूंगा। उन्होंने मौजूद लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि काम करने के आधार पर राजनैतिक दलों का मूल्यांकन हो यह आवश्यक है। हम जिस पार्टी मे काम करते हैं वहां चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री और किसान का बेटा गृहमंत्री बनता है। इसके अलावा हमारे जैसे लोग मंत्री बनकर देश व जनता की सेवा करते हैं। कहा कि आपको भावनाओं में बहकर निर्णय लेने की आवश्यकता नहीं है। अपराध व भ्रष्टाचार करने वालों से न तो राजनीति का भला होगा और न ही जनता व देश का। उन्होंने अपने 5 सालों को पिछले 50 सालों के काम से भी तुलना करके वोट मांगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधान सभा प्रभारी मुराहु राजभर, मंडल प्रभारी अशोक पाण्डेय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, लालजी सिंह, रामजी सिंह, झारखण्डे यादव, मनीष वर्मा, अतुल तिवारी ’मोनू, मंडल महामंत्री ज्ञानेन्द्र गुप्ता, प्रमोद यादव, अरविन्द सिंह, शशिकांत शर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कश्मीर में शहीद जवान श्यामनारायण के घर पहुंचे सहायक कमांडेंट, मां व पत्नी को सौंपा चेक तो बिलख उठे दोनों
पूर्व में देखी गई दुनिया को फिर से दिखाने की विलक्षण शक्ति का स्वामी होता है साहित्यकार - डा. यूपी सिंह >>