कश्मीर में शहीद जवान श्यामनारायण के घर पहुंचे सहायक कमांडेंट, मां व पत्नी को सौंपा चेक तो बिलख उठे दोनों





बिरनो/मरदह। बीते दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली शहीद होने वाले शहीद श्यामनारायण यादव के बिरनो के हसनपुरा गांव स्थित आवास पर सोमवार को सेना के अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। वो शहीद के परिजनों को चेक देने पहुंचे थे। बीते दिनों शहीद हुए श्यामनारायण यादव के घर सोमवार को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट चंद्रभूषण तिवारी व यूपी पुलिस के क्षेत्राधिकारी सिटी डा. तेजवीर सिंह के अलावा सदर तहसीलदार मुकेश सिंह आदि अधिकारी पहुंचे। इस दौरान शहीद की मां सीताबी देवी को तीन लाख रूपयों का व शहीद की पत्नी प्रमिला देवी को चार लाख रुपयां का चेक सौंपा और इसके बाद दोनों को सैल्यूट कर सलामी दी। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने बताया कि शहीद परिवार को दी गई सहायता राशि यूपी पुलिस के आर्म सैनिक एसोसिएशन की तरफ से दिया गया है। बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल पर शहीद के परिजनों को कुल 1 करोड़ 35 लाख रूपयों की सहायता धनराशि मिलनी है। लेकिन वो कुछ निश्चित प्रक्रियाओं के बाद ही मिल सकेगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी भी मिलेगी। इधर चेक लेते समय शहीद की मां व पत्नी रो पड़ीं। कहा कि अब अपने सिपाही के अंखियां के सम्हनवा ना देख पाईब। मां कह रही थी कि केतनो रूपया मिल जाए, हमार हीरवा वापस ना अईहें साहब लोग। ये देखकर मौजूद लोगों की आंखें भी सजल हो जा रही थी। इस मौके पर थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, एसआई इष्टदेव पांडेय, कांस्टेबल सुनील यादव, हुमायूं खां, राकेश कुमार, अनूप श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी अंकिता सिंह, ग्राम प्रधान श्यामजीत यादव, अशोक यादव, रामजी यादव, ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार यादव, नितेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को किया गया सम्मानित, स्कूल टॉपर को शील्ड के साथ दी गई साइकिल
2014 के वोट का कर्ज सूद समेत लौटाया, अब 2019 के वोट के कर्ज को चक्रवृद्धि ब्याज संग लौटाऊंगा - मनोज सिन्हा >>