सैदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कई हिंदु संगठनों ने निकाली जनआक्रोश रैली, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक





सैदपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोककर उनकी सुरक्षा सहित पूरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हिंदु धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में तमाम हिंदु संगठन सड़क पर उतर गए। शुक्रवार को नगर के रंगमहल घाट से हिंदू धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के सभी हिंदुवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जनआक्रोश रैली निकाली। घाट से शुरू होकर रैली नई सड़क, त्रिमुहानी, यूनियन बैंक से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए तहसील में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जिसमें सभी तिरंगा व हिंदु समुदाय को प्रदर्शित कर रहे ओम लिखे हुए पताके व विभिन्न मांग लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। सभा में सभी ने बांग्लादेश में हिंदु समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंदुओं महिलाओं संग दुराचार व हिंदु संपत्तियों को चिह्नित कर नुकसान पहुंचाने का विरोध किया। आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के हर जिले में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। कट्टरपंथियों के निशाने से श्मशान तक नहीं बचे हैं। मंदिरों को भारी क्षति पहुंचाई गई है। लगातार हो रहे अत्याचार के चलते बांग्लादेश में हिंदु आबादी 32 प्रतिशत से घटकर अब 7 प्रतिशत पर आ गयी है। कहा कि बचे हुए हिंदु जिहादी उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। हिंदुओं की संपत्ति को लूटा जा रहा है। महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किए जा रहे हैं। जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में हिन्दु वहाँ एक लावारिस कौम की तरह अपने जीवन की भीख जेहादियों से मांग रहे हैं। कहा कि बांग्लादेश में इस समय हिन्दुओं की स्थिति बेजान लाश की तरह हो गयी है और उनकी सुरक्षा के लिए कोई सरकार किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है। ऐसी परिस्थिति में भारत का हिन्दु समाज मूकदर्शक नहीं बना रहेगा। कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हिंदु समुदाय के लोग हमारे भाई बंधु हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम खड़े रहेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित पत्रक तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय को सौंपकर सुरक्षा की मांग की। इस दौरान जनआक्रोश रैली में शामिल हिंदु समुदाय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, किसान संघ, गायत्री चेतना केंद्र, हिंदू जन जागृति समिति, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई हिंदु संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इस मौके पर डॉ नागेंद्र, जिला प्रचारक गौरव, भाजपा नेता राजीव सिंह, अनिकेत सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, आलोक सिंह, बृजेंद्र राय, भानुप्रताप सिंह, हरिशरण, भोला, सुभाष सोनकर, आशीष श्रीवास्तव, राजकिशन जायसवाल, पंकज मिश्रा, नितिन आदि रहे। सुरक्षा के लिए कोतवाल विजय प्रताप सिंह मय फोर्स पैदल चल रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरेसर : पति की असमय मौत से आहत विवाहिता ने 2 माह बाद ही बीच सड़क विषाक्त खाकर दे दी जान, मचा कोहराम
जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने एमडीए अभियान का किया रियलिटी चेक, रिकॉर्ड की जांच के साथ क्षेत्र में जाकर भी किया निरीक्षण >>