‘अब आसान नहीं सफलता, अब एक लक्ष्य के लिए दौड़ रहे लाखों प्रतिभागी’





देवकली। क्षेत्र के सियावां स्थित आदर्श इंटर कालेज में शनिवार को छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में छात्र-छात्राओं को मेहनत के साथ ही कड़ी निष्ठा व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि पहले के समय में प्रतिस्पर्धी कम होने के कारण सफलता की प्राप्ति आसान थी लेकिन अब एक ही लक्ष्य के लिए 100 या 1000 नहीं बल्कि लाखों लोग प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ऐसे में जब लक्ष्य कठिन हो जाए तो मेहनत का स्तर और ज्यादा बढ़ा देना सफलता की ओर अग्रसरित करता है। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वो भी इसमें अपनी भूमिका उचित निर्वहन करें। इस मौके पर प्रबंधक रमाकांत सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता सुमन्त सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश सिंह, डा. कमाल अहमद, पंकज सिंह, दिलीप सिंह, हरिश्चन्द्र यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कक्षा में टॉपरों को किया गया सम्मानित, अतिथियों ने भी दिया पुरस्कार
भाजपा के अनुसूचित व महिला मोर्चा के सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता >>