सैदपुर : पालने में ही दिख गए इस पूत के पांव, भाजपा नेता के पुत्र यशराज ने महज 9 साल की उम्र में लिख दी किताब, छपाई के बाद मचा रही धूम





सैदपुर। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस कहावत को क्षेत्र के सिधौना गांव के मूल निवासी भाजपा के युवा नेता राजीव सिंह के महज 9 साल पुत्र यशराज प्रताप सिंह ने सच कर दिखाया है। जिस उपलब्धि को आमतौर पर बड़ी उम्र में लोग हासिल नहीं कर पाते, उस उपलब्धि को यशराज ने महज 9 साल की उम्र कर दिखाया है। नन्हें यशराज द्वारा लिखी गई एक किताब आज प्रकाशित होकर तहलका मचा रही है, यहां तक कि उनकी किताब के सार्वजनिक रूप से छपने के बाद वो किताब किताबों के बिक्री के नामचीन वेबसाइट पर भी सूचीबद्ध हो गई है और उक्त वेबसाइट द्वारा जानकारी दी गई है कि जल्द ही इस किताब को दुनिया की टॉप सेलर कंपनी अमेजन पर भी बिक्री के लिए सूचीबद्ध किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस किताब की 399 रूपए कीमत रखी गई है। भाजपा नेता राजीव सिंह के इकतौले पुत्र यशराज लखनऊ के सीएमएस स्कूल में पढ़ते हैं। लिखने के शौकीन यशराज ने कई कहानियां आदि भी लिखी हैं लेकिन काफी समय से वो क्रिकेट पर आधारित किताब लिख रहे थे और आखिरकार सफल हुए। जिसके बाद ब्रिबुक्स ने उनकी किताब को प्रकाशित करने का जिम्मा उठाया और उनकी किताब प्रकाशित हो गई। यशराज ने बताया कि उनको क्रिकेट खेलने का भी काफी शौक है। उनकी मां व पिता ने उन्हें इसके लिए कभी नहीं रोका, बल्कि हौसला ही आफजाई किया, जिसके चलते वो आज किताब को लिख सके। पिता राजीव सिंह ने बताया कि किताब प्रकाशित होने के बाद हम सभी को यशराज पर गर्व है कि उसे इतनी सी उम्र में ये उपलब्धि हासिल हुई। किताब पर रायल्टी मिलने के सवाल पर कहा कि कंपनी ने कहा है कि यशराज को हमेशा रायल्टी मिलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : युवती को घर में बुलाकर दुष्कर्म करने के मामले में सपा सांसद ने पीड़िता के घर भिजवाई आर्थिक मदद, आने का दिया भरोसा
श्री किरतू राय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति गठित, विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष व निर्विरोध प्रबंधक बने डॉ. कैलाश सिंह >>