गाजीपुर के भौतिक विकास के लिए मोदी व योगी सरकारों ने जमकर बहाया पसीना, अब अपने वोट से विकासवादी सरकार का चयन करे जनता - मनोज सिन्हा





भीमापार। ’जन संवाद कार्यक्रम’ के तहत रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को मंगारी, महुरसा, मलौरा, नगौरा, मसूदपुर, सेमरौल आदि गांवों में जनता से सीधा संवाद किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान रेलराज्य मंत्री ने कहा कि आज विचार करने की आवश्यकता है कि वोट का आधार क्या हो, विचार करने पर उत्तर अपने आप मिलेगा। नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व किसी पार्टी के पास नहीं है, विपक्षी भ्रम फैलाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। गाजीपुर का जिला अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। भाजपा सरकार में देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। जिस देश की आर्थिक स्थिति जितनी मजबूत होती है वह देश उतना ही ताकतवर होता है। कहा कि इस सरकार ने जिले की भौतिक संरचना मजबूत करने के लिए जनपद में रेल, सड़क, मेडिकल कालेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रेल प्रशिक्षण केंद्र, हवाई व जल यात्रा के लिए प्रस्तावित योजनाएं का शुभारंभ किया है। इससे न सिर्फ जनपद का चहुंमुखी विकास हुआ है बल्कि रोजगार के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अवसर भी सृजित हुए हैं। कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने जनता के लिए समर्पित होकर गैस, आवास, बिजली, शिक्षा, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा आदि के लिए काम किया है। जनता भी ये बदलाव महसूस कर रही है। विपक्ष की नियत को देश के लिए घातक बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। हमारी सरकार ने संसाधनों का विकास कर बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया है। अब आप सभी को यह निर्णय लेना है कि आप क्या चाहते हैं, ज्वलनशील गाजीपुर या गतिशील गाजीपुर? 2019 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सांसद चुनने व सरकार बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव राष्ट्र के सम्मान व स्वाभिमान का चुनाव है। पुलवामा की घटना के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक कर पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत बदल चुका है। इसके बावजूद देश में रहने वाले ही कुछ गद्दार लोग भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम का मखौल उड़ाकर उन्हें चुनौती दे रहे हैं। कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक का कार्यकाल देश के लिए स्वर्णिम काल है जिसमें केंद्र सरकार ने चतुर्मुखी विकास योजनाओं में निवेश को बढ़ाया है। हमने गाजीपुर की आवश्यकताओं को भी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वो जांच परखकर विकास की गति को बढ़ाने वाली सरकार को वोट दें। इस मौके पर विस प्रभारी सुनील सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रघुवंश सिंह, लालपरीखा पटवा, शशिकांत सिंह, संजय सिंह, राजीव सिंह, सन्तोष सिंह, अरूण कुमार पांडेय, कृष्णा प्रसाद सिंह, मंगला सिंह, रघुवर राजभर, तहसीलदार यादव, नगीना राम, हीरा लाल राम, किशोर राम,मोनू सिंह, जगदीश सिंह, घनश्याम सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता कैलाश नाथ पान्डेय एवं संचालन बूथ अध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : उद्योग व्यापार मंडल के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे रेलराज्य मंत्री
भारत की प्राचीन परंपरा का निर्वहन कर बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने की गर्भवतियों की गोदभराई >>