मंत्री के चिकित्सा शिविर में पहुंचे पीजीआई के चिकित्सक



बहरियाबाद, गाजीपुर। क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित ग्राम प्रधान अंकुर सिंह के आवास पर शनिवार को केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के सौजन्य से “निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर“का आयोजन किया गया।



इस दौरान शिविर का शुभारम्भ पीजीआई लखनऊ के चिकित्सक डॉ. आरएन पाण्डेय ने दुर्गा मंदिर के पास पौधरोपण कर किया। इसके पश्चात शिविर में सैकड़ों रोगियों को परामर्श, परीक्षण के साथ एक माह तक की निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा संचालित सचल अस्पताल के कोआर्डिनेटर शशिधर भी अपनी टीम संग परीक्षण सामग्री व मेडिकल स्टोर के साथ मुस्तैद रहे। वहीं पाण्डेय के साथ फार्मासिस्ट मिथिलेश पाण्डेय, स्टाफ नर्स ऋतु गुप्ता, असलम, सलमान ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर श्याम नारायण सिंह, गीता सिंह, हरिहर राजभर, धुलई राम, रामजी राजभर, सोनिया देवी, धर्मराज, अशोक राजभर, इमरती देवी आदि मौजूद थे। संयोजक व ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी की पुलिस ने एप्पल के मैनेजर को सरेराह मारी गोली, सीबीआई जांच करा सकती है सरकार
प्रशिक्षु के रूप में जिला न्यायालय पहुंचा सैदपुर का लाल >>