डिजिटल इंडिया : घर बैठे अपोलो के चिकित्सक गाजीपुर के मरीजों का करेंगे इलाज, हजारों मील का फासला भी नहीं बन पाएगा रोड़ा





ग़ाज़ीपुर। संचार क्रांति ने अब हर क्षेत्र में अपनी भूमिका को बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी संचार क्रांति लायी जा रही है। इस दिशा में बेहतरीन स्टार्टअप करते हुए अब टेलीमेडिसिन के माध्यम से गांव के गरीब मरीजों का इलाज अपोलो जैसे अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विभाग कराने की शुरूआत करने जा रहा है। प्रदेश में गाज़ीपुर समेत 16 जनपदों का चयन टेलीमेडिसिन के लिए किया गया है। इस व्यवस्था में गांव में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। इस बाबत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि संभव है कि अप्रैल माह के अंत तक जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन की सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाए। बताया कि इस व्यवस्था को अमली रूप देने के लिए करीब एक माह पूर्व अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद की दो सदस्यीय टीम गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चुकी है। जिसमें करंडा, मोहम्मदाबाद, सैदपुर, मनिहारी, बिरनो, बाराचवर, कासिमाबाद, जखनियां, जमानियां और भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन टेलीमेडिसिन के लिए हुआ है। इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद के द्वारा पूरे सेटअप के साथ ही एक ऑपरेटर नियुक्त किया जाएगा जो पूरे सेटअप की देखरेख व संचालन करेगा। वहीं मरीज की स्थिति बताने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक तैनात किया जाएगा जिससे सहभागिता बनी रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि इस व्यवस्था से कैंसर व हृदय रोग सहित कुल 13 गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज कराया जा सकता है। यहां के चिकित्सक गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की स्थिति अपोलो के विशेषज्ञों को बताएंगे और वहां बैठे रोग विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समुचित सलाह देंगे जिससे मरीज का जनपद के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रहकर ही बेहतरीन इलाज हो जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान में शार्ट सर्किट से 20 लाख का माल राख, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी फायर ब्रिगेड
बिरनो पुलिस ने छापेमारी कर सवा किलो गांजा संग तस्कर को दबोचा >>