दुकान में शार्ट सर्किट से 20 लाख का माल राख, घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी फायर ब्रिगेड





मरदह। थाना क्षेत्र के पन्सेरवा चट्टी पर मंगलवार की देररात शार्ट सर्किट होने के कारण रेडीमेड व किराने की दुकान में आग लगने से करीब 20 लाख रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। पंसेरवा चट्टी के पास भोजापुर मार्ग पर जुझारपुर निवासी राजेश यादव अपना मकान बनाकर उसमें रेडीमेड व साड़ी की दुकान करते थे। रोज की तरह वो मंगलवार को भी दुकान बंदकर दुकान के बगल में बने कमरे में खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच दुकान करीब साढ़े 9 बजे दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में राजेश को पता चला तो वो शोर मचाते हुए बाहर भागा। इसके बाद वहां पहुंचे लोग जब तक आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में किराने की दुकान करने वाले भोजापुर निवासी मुश्ताक अहमद की किराने की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। करीब दो घंटे बाद साढ़े 11 बजे फायर ब्रिगेड पहुंची तो किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन दोनों दुकानें राख हो चुकी थीं। इस दौरान कपड़े की दुकान में रखे करीब 15 हजार की नकदी समेत 7 लाख रूपए कीमत की फैंसी साड़ी, करीब 10 लाख कीमत का रेडीमेड कपड़ा, दो लाख रूपए कीमत का ऊनी कपड़ा आदि जलकर राख हो चुका था। वहीं किराएदार मुश्ताक की दुकान में रखे किराने के करीब 25 हजार रूपयों का सामान भी राख हो गया। आग इस कदर भयानक थी कि घर की छत पूरी तरह से चिटककर टूट गई थी। अगले दिन पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण राव ने मुआयना कर आगजनी में नुकसान का जायजा लिया और मूल्यांकन कर तहसील मुख्यालय को अवगत कराया। लेखपाल ने बताया कि दोनों दुकानों में करीब 20 लाख रूपयों का नुकसान हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार बनाने या सांसद चुनने के लिए नहीं बल्कि देश के सम्मान व स्वाभिमान बचाने के लिए हम लड़ रहे 2019 का लोस चुनाव, तुलना कराकर मांगा वोट - मनोज सिन्हा
डिजिटल इंडिया : घर बैठे अपोलो के चिकित्सक गाजीपुर के मरीजों का करेंगे इलाज, हजारों मील का फासला भी नहीं बन पाएगा रोड़ा >>