2019 लोस चुनावों के तहत अब डीएम-एसपी ने की असलहों की दुकान पर छापेमारी, संदिग्ध मिलने पर इन्हें लिया कब्जे में





गाजीपुर। चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी के. बालाजी व पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने नगर स्थित राजेश गन हाउस पर छापेमारी की और वहां कुछ अनियमितताएं मिलने पर कुछ अभिलेखों व कारतूसों को सीज कर जब्त कर लिया। चुनावों को लेकर असलहों को जमा कराए जाने को लेकर उन्होंने गहन पड़ताल की। इसके साथ ही कारतूसों को लेकर कुछ संशय होने पर उन्होंने तत्काल अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय ने कहा कि आयोग किसी भी तरह से चुनावों को बेहद शांतिपूर्ण व सकुशल कराने के मूड में है। जिसके तहत पूरा अमला अपना बेहतरीन सहयोग करेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेरहवीं का निवाला गटकने बैठा युवक तभी रेत दी गर्दन, गंभीर
पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए केनरा बैंक के अधिकारियों ने की नेक पहल >>