सैदपुर : जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, चेयरमैन ने काटा फीता





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा दिवस मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने फीता काटकर जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने कहा कि भारत की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। सुचारू एवं व्यवस्थित जीवन जीने के लिए जनसंख्या का संतुलित होना बेहद आवश्यक है। डॉ. दीपक पांडेय ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए एएनएम, आशा एवं संगिनी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। नसबंदी के प्रति प्रेरित भी किया जाएगा। कहा कि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी आवश्यक है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रेखा मधुकर, स्टाफ नर्स वंदना यादव, विनीता वर्मा, इंद्रा, माया राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : अपनी आपराधिक छवि को कायम रखने को बदमाशों ने मंदबुद्धि की दिनदहाड़े पीट-पीटकर की हत्या, आंखों के सामने पीटते रहे, नहीं आया कोई बचाने
सैदपुर : कथित रूप से जहरखुरानी का शिकार हुआ ब्लॉक का सफाईकर्मी, संदिग्ध हाल में मिला अचेत, रेफर >>