नंदगंज : 17वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री व सजपा संस्थापक स्व. चन्द्रशेखर सिंह, दी गई श्रद्धांजलि





नंदगंज। क्षेत्र चांड़ीपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर सजपा के संस्थापक व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रदेश सचिव रामविजय यादव ने कहा कि स्व. चन्द्रशेखर मृदुभाषी, गरीबों, दलितों व बेसहारा लोगों की आवाज थे। जमीन से जुड़े होने की वजह से वह हमेशा लोगों के साथ खड़े मिलते थे तथा उच्च विचारों की वजह से युवा तुर्क कहे जाते हैं। संसद में राजनेता शांत होकर उनकी बात को सुना करते थे। उन्हें सर्वोत्कृष्ट सांसद का सम्मान भी मिला था। कहा कि स्वाभिमान से समझौता किए बगैर हमेशा देशहित में चिन्तन किया करते थे। इस मौके पर भरत यादव, प्रमोद सिंह, अजय उपाध्याय, प्रमोद यादव, शिवाश्रय यादव, नागेन्द्र यादव, रामवचन यादव, कृष्णा, आकाश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चाय बना रही गृहणी को लगा करंट, झुलसी
सैदपुर : भाजपा कार्यालय पर हुआ मतदाता अभिनंदन समारोह, मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का जताया गया आभार >>