जखनियां : जरा सी बारिश होते ही पूरी रात गायब हो जा रही है बिजली, भारी कटौती से जखनियां कस्बे में बढ़ रहा आक्रोश
जखनियां। मॉनसून आने व बारिश का मौसम शुरू होते ही जखनियां बाजार में बिजली की कटौती शुरू हो गई। जिसके चलते लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। लगातार बारिश होने के चलते पूरी रात बिजली गायब हो जा रही है। जिसस लोग अंधेरे व उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि उपकेंद्र पर सक्षम अधिकारी भी मौजूद नहीं रहते। सिर्फ संविदाकर्मियों के सहारे ही काम चलाया जा रहा है। कहा कि जरा सी बारिश में लोकल फाल्ट के नाम आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जिससे कस्बे के लोग काफी परेशान हैं और अब बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कहा कि स्थानीय पावर हाउस पर बिजली होते हुए भी कस्बे को बिजली नहीं मिल पाती है। 2 किमी के एरिया में आए दिन रोज फाल्ट होता रहता है। कहा कि रेलवे क्रॉसिंग को पार कराने के लिए अंडरग्राउंड केबल डाली गई है, बीते कुछ दिनों से हो रही कटौती की उसे वजह बताई जा रही है। कहा कि अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। कहा कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।