नंदगंज : निजी स्कूल में लगाया गया निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर, दांतों की जांच कर दी गई दवाएं





सैदपुर। नगर के सिटी डेंटल क्लिनिक के तत्वावधान में नैसारा स्थित निजी कान्वेंट स्कूल में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लिनिक के संचालक डॉ. जितेन्द्र दुबे व उनकी टीम ने स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी से कक्षा 10 तक के सभी बच्चों के दांतों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. जितेंद्र ने बच्चों से कहा कि मुंह शरीर कर बेहद अहम हिस्सा होता है और मुंह का स्वास्थ्य दांतों पर भी निर्भर करता है। ऐसे में दांतों की समय से सफाई न होने से स्थिति बिगड़ जाती है। बच्चों से कहा कि वो दांतों को अच्छे से साफ किया करें, ताकि सड़न की समस्या से बच सकें। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों के दांतों में समस्या पाई गई, उनमें दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। उनकी टीम में डॉ पीयूष कांत, डॉ अमित, डॉ हर्ष आदि रहे। स्कूल के निदेशक सुदामा सिंह यादव ने पूरी टीम को सम्मानित करते हुए उनका आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनप्रतिनिधियों ने की उपेक्षा तो युवा नेता ने ग्रामीणों की मदद से बनाई कच्ची सड़क, तेज बारिश में कट गया था मार्ग
सैदपुर : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में लापरवाही देख डीएम ने दी प्रमोटेड कानूनगो को अमीन बनाने की चेतावनी, 75 में 12 निस्तारित >>