जनप्रतिनिधियों ने की उपेक्षा तो युवा नेता ने ग्रामीणों की मदद से बनाई कच्ची सड़क, तेज बारिश में कट गया था मार्ग





चंदवक। क्षेत्र के दुधौड़ा में जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान न दिए जाने व समुचित इंतजाम न किए जाने के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने ही कमान संभाल ली और सड़क की मरम्मत की। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में गांव की सड़क कटकर टूट गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जनप्रतिनिधियों ने जब इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया तो युवा नेता विशाल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की मरम्मत की और आवागमन के लिए कच्ची सड़क बनाई। इस मौके पर सचिन कन्नौजिया, देवनारायण कन्नौजिया, सोनू, संदेश चौबे, नितिन, प्रिंस, रवि आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : हत्या सहित गैंगस्टर के कुख्यात आरोपी ने मां व पत्नी के नाम पर खरीदी 44 लाख की बेनामी संपत्ति, प्रशासन ने किया कुर्क
नंदगंज : निजी स्कूल में लगाया गया निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर, दांतों की जांच कर दी गई दवाएं >>