गाजीपुर : सकलेनाबाद के ट्रांसफॉर्मर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगाया गया जिले का पहला स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
गाजीपुर। जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सुनील सिंह ने सकलेनाबाद स्थित ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इसका शुभारंभ किया। कहा कि विद्युत चोरी के चलते इस फीडर पर सबसे ज्यादा ओवरलोड की समस्या है। जिसके चलते आए दिन मीटर जलने, तार टूटने, बार-बार ट्रांसफॉर्मर जलने आदि की समस्या आती है। इसके अलावा समय उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि बिल हर माह नहीं आता, जिससे कई बार ओवर यूनिट होने के चलते बिजली दर ज्यादा हो जाता है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने स्मार्ट मीटर को लगाने का इंतजाम किया है। बताया कि पूर्वांचल में जीएमआर कंपनी द्वारा ये स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जीएमआर कंपनी ने फरवरी 2024 में गाजीपुर में सभी उपभोक्ताओं का सर्वे किया। बताया कि जिले में पहला स्मार्ट मीटर सकलेनाबाद मुहल्ले के 100 केवीए ट्रांसफार्मर पर लगाया गया है। इसके लगने से ट्रांसफॉर्मर पर वास्तविक लोड का पता चल सकेगा। उसी लोड के अनुसार, उपभोक्ताआें घर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। बताया कि स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।