जखनियां : बीडीओ व उच्च पशु चिकित्साधिकारी ने किया गोशाले का औचक निरीक्षण, लिया जायजा





जखनियां। क्षेत्र के बेलहरा गांव स्थित गो-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण बीडीओ संजय गुप्ता व उच्च पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां रखे गए 37 गोवंशों के चारा, पानी आदि के व्यवस्था की जानकारी ली। बताया गया कि हरे चारे के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव के ही एक किसान को लगाया गया है और वो ही व्यवस्था कराते हैं। बताया कि गांव में गोचर की जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। जिसमें पशुओं के हरे चारे के लिए बरसात में नेपियर घास उगाई जाएगी। बताया कि सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को कैटल कैचर वाहन से पकड़कर गो-आश्रय स्थल पर लाया जाता है। इस मौके पर सचिव नवीन श्रीवास्तव, प्रधान जेपी सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< Error - 404
महरूमपुर में हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने पूर्व फौजी को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, मय वाहन चालक गिरफ्तार >>