नंदगंज बाजार क्षेत्र में सरकारी योजना के नाम पर ठेकेदार की मनमानी, सड़कों को खोदकर हुआ गायब, लोगों का जीवन नारकीय





नंदगंज। स्थानीय मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में हर घर जल योजना के तहत नल से जल पहुंचाने के लिए ठेकेदार ने जेसीबी से गांव की सड़कों को खोद डाला है। कुछ जगहों पर बिना पाइप डाले और सड़क की मरम्मत कराए बगैर ही वह नदारद हो गया। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हर घर जल योजना के तहत गांवों में हर घर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने सीसी रोड, खडंजा, इंटरलॉकिंग ईंट वगैरह जेसीबी से खुदवा दिया। इससे हल्की बूंदाबांदी में भी अब लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि गांधी कटरा स्थित टीचर्स कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर इंटरलॉकिंग सड़क खोद दी गई लेकिन अभी तक पाइप नहीं डाली गई। जबकि अधिशासी अभियंता का स्पष्ट निर्देश है कि खुदाई कराकर ठेकेदार टेस्टिंग व पाइपलाइन बिछाकर तत्काल सड़कों की मरम्मत कराएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व योग दिवस पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में लगेगा विशेष योग शिविर, रंगमहल में भी होगा आयोजन, भाजपा करेगी मंडल स्तर पर आयोजन
जखनियां सीएचसी पर लगेगा निःशुल्क नसबंदी शिविर, लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मिलेंगे 2 हजार रूपए >>