रेलराज्य मंत्री ने रद की सभी जनसभाएं, हर कार्यक्रम में पहुंचकर दी मनोहर पर्रिकर को भावुक श्रद्धांजलि





देवकली। गोवा के मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबी बीमारी के बाद निधन होने पर सोमवार को रेलराज्य मंत्री ने अपने सभी पूर्व निर्धारित जनसभाओं में उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोमवार को रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा की जनसभाएं देवकली के रद्दीपुर, रईसपुर, शिशुचक, बरवां खुर्द, पिपनार, हथौड़ा गांव में होनी थीं। लेकिन सभी कार्यक्रमों में श्री सिन्हा पहुंचे तो जरूर लेकिन किसी भी सभा को संबोधित करने से इंकार कर दिया। दो मिनट का मौन रखकर स्व. पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि स्व. पर्रिकर के निधन के बाद आज भारत के किसी भी व्यक्ति को बोलने की भी इच्छा नहीं हो रही है। स्व. पर्रिकर जैसा दुर्लभ नेता आज के दौर में मिलना भूसे में सुई खोजने जैसा है। उनकी सादगी और ईमानदारी ने न सिर्फ भाजपा को बल्कि विपक्ष को भी कायल किया था। मिस्टर क्लीन के नाम से विख्यात स्व. पर्रिकर पर कोई व्यक्ति दाग लगाने की हिमाकत भी नहीं कर सकता। कहा कि बतौर भारत के रक्षामंत्री उन्होंने भारतीय सेना को बुलेट पू्रफ जैकेट देकर उनकी सुरक्षा करने के साथ ही पाकिस्तान पर पहली सर्जिकल स्ट्राइक भी उन्होंने ही कराई थी। कहा कि उनकी कमी को पूरा देश महसूस कर रहा है। कहा कि आज अगर मैं जनसभा संबोधित भी करना चाहूं तो मेरे मुंह से शब्द ही नहीं निकलेंगे। इसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, श्यामराज तिवारी, सच्चिदानन्द सिंह, रघुवंश सिंह, तेरसू यादव, लालपरीखा पटवा, राजेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह, मारकंडेय चौहान, तेरसू यादव, नरेन्द्र कुमार मौर्य, महीचा ग्राम प्रधान उपेन्द्र सिंह, कृपाशंकर कुशवाहा, धीरेन्द्र पाण्डेय, श्रीकांत सिंह, गिरीश सिंह, पंकज सिंह, पवन वर्मा आदि मौजूद थे। संचालन प्रवीण त्रिपाठी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग से 3 गायें झुलसीं
भारतीय सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट से सुरक्षित कर गए मिस्टर क्लीन, मनोहर पर्रिकर को भाजपाजनों ने किया याद >>