रंगों का पर्व है होली, किसी को घायल कर न करें इसे बदरंग, समस्याओं के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग - सीएमओ





ग़ाज़ीपुर। आगामी पर्व होली को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य ने सोमवार को बैठक की। इस दौरान कहा कि दो दिन के बाद रंगो का त्योहार होली आने वाला है जिसको लेकर पूरे जनपद में तैयारियां पूरे जोरों शोर पर चल रही हैं। होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग और अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां देते हैं लेकिन बाजार में बिकने वाले रंग लोगों के सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में अपील किया कि इस पर्व पर लोगों को रंगो से बचकर अबीर और गुलाल का प्रयोग करना चाहिए। वहीं इस त्योहार पर लोग नशे में धुत होकर आपस में मारपीट कर लेते हैं और कुछ लोग रंगो की वजह से परेशान हो जाते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। बताया कि पुराने जिला अस्पताल में 20 और 21 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक डॉक्टरों की पूरी टीम की व्यवस्था की गयी है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को इलाज की सुविधा दी जा सके। इसके अलावा होली के पर्व पर जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन और अपर सीएमओ डॉ. डीपी सिन्हा ने होली के दौरान लोगों से रंगों से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि होली के इस पर्व में हरे रंग का प्रयोग बिल्कुल न करें और आंखों को ज्यादा से ज्यादा बचाकर रंग खेले। यदि हो सके तो रंगो की जगह अबीर से खेलें, पेंट व कीचड़ से न खेले, नुकीले कील की पिचकारी बच्चों को न दें जिससे कि उनकी आंखों में चोट न लगे। यदि आंखों में रंग पड़ जाए तो साफ पानी से धोएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वांछित मनबढ़ को पुलिस ने भेजा जेल, चुनावों के लिए 700 को किया पाबंद
अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग से 3 गायें झुलसीं >>