इस उम्र में भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं मनोज सिन्हा, जखनियां में कई जनसंवाद कार्यक्रमों में सिर्फ की विकास की बातें





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव सिर पर आते ही वर्तमान सांसद व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने खुद को जनसंवाद कार्यक्रमों में पूरी तरह से झोंक दिया है। वो एक ही दिन में 6 से 7 गांवों में भी जनसभाएं करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के चौथे दिन भी रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा क्षेत्र में रहे और रविवार को जखनियां विस के धर्मागतपुर, ओड़राई, गोसंदिया, धीरजोत, हुरमुजपुर में जनसंवाद कर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि आमतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश हमेशा से ही उपेक्षाओं का शिकार रहा है। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद चुने जाने व देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस क्षेत्र की तरफ सिर्फ जनप्रतिनिधियों का ही नहीं बल्कि यहां होने वाले विकास की रफ्तार को देखकर पूरे भारत का ध्यान इस तरफ गया। कहा कि पहले पूर्वी यूपी को पिछड़ा होने का तंज सुनना पड़ता था लेकिन अब यहां पर रेल, सड़क, अस्पताल, जल परिवहन, खाद कारखाना से लगायत रेलवे के प्रत्येक खंड में दोहरीकरण, विद्युतीकरण जैसे बेहद बड़े विकास कार्य हो चुके हैं। पहले जो काम जनता को ही नहीं सरकारों को भी नामुमकिन लगते थे अब वो मुमकिन हुए हैं। कहा कि गाजीपुर मेडिकल कॉलेज, गंगा पर रेल कम रोड ब्रिज, कई प्रमुख ट्रेनों का गाजीपुर से संचालन होने व औड़िहार, गाजीपुर में रेलवे के क्षेत्र में हुए कामों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कहा कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों तथा सभी मुख्य सड़कों पर काम हुआ है। कभी जनपद की 2 से 5 फीसदी चलने योग्य सड़कों को अब 70 से 75 फीसद तक स्वस्थ किया जा चुका है और बाकी पर काम चल रहा है। जल्द ही गाजीपुर से पूरे देश में हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। पानी के जहाज गाजीपुर में आएंगे। कहा कि आजादी के बाद से सबसे स्वर्णिम कार्यकाल अगर गिना जाएगा तो उसमें सिर्फ एक ही कार्यकाल होगा और वो 2014 से 2019 तक का कार्यकाल पीएम नरेंद्र मोदी का होगा। कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ ही भारत ने देश के बाहर भी अपनी छवि सुधारी है। आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है और उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। पाकिस्तान को उसकी औकात समझ में आ गई और ये सब सिर्फ मोदी के कारण मुमकिन हुआ है। कहा कि हम किसी पर पहले हमला नहीं करते और हमला करने पर छोड़ते भी नहीं। उन्होंने कहा कि हमने 55 साल के गड्ढों को तो नहीं लेकिन 40 साल के गड्ढों को इन 5 सालों में पाटने की जरूर कोशिश की है और हम उसमें सफल भी हुए हैं। कहा कि 2019 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। इस मौके पर रामराज चौहान, गोपाल चौहान, रामकेवल चौहान, लोकसभा प्रमुख प्रभुनाथ चौहान, सरोज मिश्रा, अनिल पांडेय, राजेश भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, दुर्गविजय शर्मा, राजेश सोनकर, मनोज यादव, लालबहादुर चौहान, संदीप सिंह, चंदन बिंद, मनोज कुशवाहा, गुड्डू चौहान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : मिशनरियों द्वारा अब भी कराया जा रहा धर्म परिवर्तन, रूपए का लालच देकर धर्मसभा करते संचालक को क्षत्रिय महासभा ने कराया गिरफ्तार
सैदपुर : लूट के मामले में वाराणसी क्राइम ब्रांच ने अवैध असलहे संग दो को दबोचा, एक फरार >>