बिरनो : मिशनरियों द्वारा अब भी कराया जा रहा धर्म परिवर्तन, रूपए का लालच देकर धर्मसभा करते संचालक को क्षत्रिय महासभा ने कराया गिरफ्तार





बिरनो। बीते काफी दिनों से ठंडे पड़े धर्म परिवर्तन के मामले के प्रकाश में आ जाने से चर्चाओं का बाजार एक बार पुनः गर्म हो गया है। ताजा मामला बिरनो के इनवां गांव स्थित दलित बस्ती से आया है जहां रूपए का लालच देकर धर्मसभा में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलते ही रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपनी टीम संग धमक पड़े और घटना सही होने के बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने धर्मसभा को बंद कराया और संचालक को गिरफ्तार कर लिया। बिरनो के इनवां स्थित दलित बस्ती में आयोजक जगजीवन राम एक कमरे में करीब 25 महिलाओं को बिठाकर अवैध रूप से धर्मसभा का आयोजन कर उन्हें ईसाई धर्म कुबूल करने को कह रहा था। इसकी सूचना पर महासभा के जिलाध्यक्ष तत्काल पहुंचे। धर्मसभा देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने आयोजक से सभा के कागज मांगे तो वो कोई कागज नहीं दिखा सका। जिसके बाद एसओ अवधेश प्रसाद सिंह ने आयोजक को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाए। एसओ ने बताया कि ग्रामीणों के साथ ही महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह धर्मसभा की शिकायत मिली जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। कहा कि गिरफ्तार किए गए आयोजक से पूछताछ की जा रही है। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा जिस तरह से हिंदुओं को बरगलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है इसे क्षत्रिय महासभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर अंकित सिंह, अमन सिंह, आदित्य सिंह, प्रीतम सिंह, भोलू सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरहा सम्राट हीरालाल यादव को पद्मश्री मिलने पर कलाकार गदगद, पीएम मोदी को ऐसे दिया धन्यवाद
इस उम्र में भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं मनोज सिन्हा, जखनियां में कई जनसंवाद कार्यक्रमों में सिर्फ की विकास की बातें >>