बक्सूपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने 4 परिवारों के सिर से छीनी छत, लाखों कीमत के सामान सहित जिंदा जल मरी 7 बकरियां
सादात। थानाक्षेत्र के मीरपुर सोनबरसा में बुधवार को गेहूं की फसल में हुई भीषण अगलगी की घटना के बाद अब बक्सूपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते 4 लोगों की रिहायशी मड़ईयां जलकर राख हो गईं। जिसमें एक ही व्यक्ति की 7 बकरियां जिंदा जलकर मर गईं। घटना में सभी का मिलाकर लाखों रूपए कीमत के सामान जलकर राख हो गए। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब खाक हो चुका था। हुआ ये कि बक्सूपुर निवासी कैलाश राम पुत्र मग्गू राम के मकान के आगे मौजूद रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस बीच सुबह से ही तेज हवाएं चलने के कारण कुछ ही सेकेंड में आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि हर कोई हलकान हो गया। मड़ई धू-धूकर जलने लगी और उससे सटे हुए करकट वाली मड़ई को भी जद में ले लिया। इधर आग देख पीड़ित शोर मचाते हुए बाहर भागे तो ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने लगे। आग प काबू पाने में घंटों लग गए। लेकिन अगलगी में 4 लोगों की रिहायशी मड़ईयां जलकर राख हो चुकी थीं। पीड़ित कैलाश राम के पुत्र नंदलाल ने बताया कि उसने 7 बकरियां पाली थीं और वो सभी मड़ई के नीचे बंधी थीं। सभी बकरियां आग में जिंदा जलकर मर गईं। इसके साथ ही एक रिक्शा ट्राली, एक साइकिल, ट्रक के पुर्जे, ट्रक के ही 3 टायर, सममर्सिबल का मोटर, स्टेबलाइजर, 10 कुंतल गेहूं, 5 कुंतल चावल, चारा मशीन, घर गृहस्थी के अन्य सामान सहित कपड़े में रखे 41 हजार रुपए नकद भी जलकर राख हो गए। इस अगलगी में दूसरे पीड़ित ढून्नु पुत्र रामहित की मड़ई वहां से करीब 50 मीटर दूर थी। लेकिन तेज हवा के चलते चिंगारी वहां तक पहुंच गई और उसकी मड़ई के साथ ही 100 मीटर दूर मौजूद सगे भाई अनिल राम व अरविंद राम की मड़ईयों में भी आग लग गई। जिससे उनकी मड़ई में रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए। इधर अगलगी की घटनाओं के चलते पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसओ शैलेंद्र पांडेय फोर्स लेकर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए। इधर जिंदा जलकर मरने वाली बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सक डा. राधेश्याम गुप्ता को प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू राम ने जानकारी दी। पूर्व प्रधान लालचंद्र चौहान ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना देकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। मौके पर राजस्वकर्मी भी पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।