पीजी कॉलेज में इग्नू के नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित हुई परिचय सभा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने दिखाई राह
गाजीपुर। नई दिल्ली से संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से संबंधित गाजीपुर के पीजी कॉलेज स्थित अध्ययन केन्द्र में जनवरी 2024 सत्र के नव प्रवेशी छात्रों की परिचय सभा का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ श्रवण पाण्डेय ने नवप्रवेशियों को बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई करनी है और असाइनमेंट कैसे लिखे जाते हैं। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी आदि करने के बाबत विस्तार से बताया। इसके पश्चात अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञ काउंसलर के साथ शैक्षिक परामर्श बैठक हुई। जिसमें डॉ एसके पाण्डेय ने भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित प्रोग्राम की जानकारी दी व इग्नू एकेडमिक काउंसलर पोर्टल पर इम्पीनलमेंट के लिए प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान इग्नू के ऑनलाइन कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए एमएस पोर्टल की विशेषताओं से प्राध्यापाकों को अवगत कराया। छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान करने व समय से पुनः पंजीकरण करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सेमेस्टर का स्वरुप, पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति व इग्नू पर विशेष प्रकाश डाला। इस मौके पर काउंसलर प्रो. डॉ रविशंकर सिंह, डॉ अरुण यादव, डॉ राम दुलारे, डॉ समरेंद्र मिश्र, डॉ अमित सिंह, डॉ अंजनी गौतम, डॉ संजय कुमार, अरुण सिंह, नीरज सिंह, सुनील कुमार आदि रहे। अध्यक्षता डॉ एसडी सिंह परिहार व संचालन डॉ. पीयूषकांत सिंह ने किया। आभार डॉ एसएन सिंह ने ज्ञापित किया।