बहरियाबाद : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का भीषण गर्मी से बुरा हाल, अभिभावकों ने की समय में बदलाव की मांग





बहरियाबाद। परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के स्कूल के खुलने का समय फिर से बदलकर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक का हो जाने से नन्हें-मुन्ने छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल के दूसरे पखवारे में ही तेज धूप एवं लू के थपेड़ों के चलते उनका बुरा हाल है। जिससे अभिभावक भी काफी चिंतित हैं। बता दें कि परिषदीय विद्यालयों के स्कूल का समय एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक का किया गया है। बीते दिनों तापमान बढ़ने से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का समय सुबह 7ः30 से 12ः30 तक करने का आदेश दिया था। जिससे छात्रों को पठन-पाठन में काफी सहूलियत हो गई थी। लेकिन बाद मे प्रदेश के शिक्षा सचिव ने उक्त आदेश को निरस्त कर पुनः पूर्व की तरह सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का आदेश जारी कर दिया। ग्रामीण अंचलों में अधिकांश सरकारी विद्यालय सुदूर सीवान मे स्थित हैं। दिन मे बिजली भी नदारद ही रहती हैं। लू के थपेड़े 12 बजे के बाद अपना वीभत्स रूप धारण कर ले रहे हैं। इसी के चलते खांसी, जुकाम, बुखार व पेट सम्बंधित बीमारियां भी बढ़ गई है। अभिभावकों ने जिलाधिकारी से बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यालय के समय में बदलाव करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की 3 बीघा फसल जलकर खाक
पारसनाथ राय ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा - विदेश से पढ़े पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान कृष्ण व चाणक्य के युग में अंतर भी नहीं पता >>