बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान व बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए किया जागरूक, बीएसए ने दिखाई हरी झंडी





गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने हंसराजपुर में रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यूसुफपुर के कंपोजिट स्कूल पर खत्म हुई। बीएसए ने कहा कि लोगों को जागरूक करके मतदान स्थल तक भेजना ही इस रैली का प्रमुख उद्देश्य है। इसके अलावा रैली में शामिल बच्चे लोगों से परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने की भी अपील कर रहे थे। वो हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर बीईओ आलोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों संग जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक, दिया सख्त निर्देश
पंचायत भवन में ऐसा खेल, बाहर से महीनों से लटक रहा ताला और अंदर होती है शराबियों की पार्टी, ग्रामीणों में आक्रोश >>