जिले के सभी एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों संग जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक, दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। आगामी लोकसभा से सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों संग जिला पंचायत सभागर में बैठक की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में जुटे सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के हिसाब से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन व मतदान समाप्ति के बाद किए जाने वाले कार्यों को लेकर दायित्यों का बोध कराया। कहा कि निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारी पूरी लगन, निष्ठा, ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से अपने-अपने दायित्वां का निर्वहन करें। वो सभी अपने-अपने मतदान केन्द्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण पहले से करें और उनमें जो भी कमियां हैं, उन्हें समय से दुरूस्त कराएं। कहा कि सभी बूथां पर सारी मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई भी असुविधा मतदाताओं को न हो। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महर्षि विश्वामित्र की गाजीपुर से जुड़ी घटनाओं को सहेजने के लिए लंका मैदान में स्थापित की गई उनकी प्रतिमा
बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान व बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए किया जागरूक, बीएसए ने दिखाई हरी झंडी >>