नंदगंज में बिजली विभाग का औचक अभियान, बिजली चोरी कर रहे 5 पर मुकदमा दर्ज, 38 के कनेक्शन हुए कॉमर्शियल
नंदगंज। स्थानीय विद्युत विभाग की टीम ने बाजार में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान जांच में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही दुकान में प्रयोग कर रहे 38 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से बदलकर कॉमर्शियल किया गया। एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने चौराहे से लगायत पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक चेकिंग की। इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के दौरान 5 लोगों को पकड़ा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा बाजार में अधिकांश लोगों के फर्म या दुकानों में घरेलू मीटर से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिस पर उन्होंने 38 लोगों के मीटर का विधा परिवर्तन करते हुए उसे घरेलू से वाणिज्यिक किया। कहा कि ये अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस मौके पर जेई पंकज रावत, नोडल प्रदीप कुशवाहा, निखिल सिंह, अरविंद यादव, अजीत, गौतम कुमार, दीपक, लक्ष्मी नारायण, मन्नू आदि रहे।