सैदपुर : वाराणसी से आई 3 सदस्यीय टीम ने सीएचसी का घंटों तक किया बारीकी से निरीक्षण, दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण वाराणसी मंडल से आई 3 सदस्यीय संयुक्त टीम ने किया। इस दौरान टीम ने बेहद बारीकी से घंटों तक अस्पताल का निरीक्षण किया। मंडल के संयुक्त निदेशक जेसी द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंची। वहां दीवार देखकर आवश्यक निर्देश दिया। वहां से टीम के एक सदस्य डॉ. प्रवीण सोलंकी एक्सरे रूम में पहुंचे तो संयुक्त निदेशक व डिविजन पीएम बृजेश मिश्र लेबर रूम का निरीक्षण करने चले गए। लेबर रूम में उन्होंने स्टाफ नर्स से मौजूद उपकरणों के संचालन को लेकर आवश्यक जानकारी ली। वहां आवश्यक सुधार करने का निर्देश देकर अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंचे। वहां से वो बच्चों के लिए बनाए गए नए एनआईसीयू वार्ड में पहुंचे और वहां बॉडी वॉर्मर आदि मशीनों को चलवाकर देखा और मौजूद नर्स से उनके बारे में पूछा। वहां से वो पैथोलॉजी कक्ष में पहुंचे और काफी देर तक रूककर उन्होंने एक-एक मशीनों के बाबत पूछा। जो मशीनें नहीं चल रही थीं, उनका कारण पूछा और उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया। इसके बाद कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका जांच की। इसके बाद साफ-सफाई, दीवारों की रंगाई पुताई आदि के आवश्यक निर्देश देकर रवाना हो गए। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय गुप्ता, फार्मासिस्ट विपिन सिंह, शशिभूषण सिंह, एक्सरे टेक्निशियन रामप्रवेश यादव, एलटी भुआल प्रजापति, रजनीश पांडेय, अखिलेश कुमार, वार्डब्वाय बृजमोहन पांडेय, पंकज श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोला में अराजक तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, एसडीएम व सीओ ने समझा-बुझाकर संभाली स्थिति
सैदपुर : भाजपा के लोकसभा चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कहा - दिशा व दशा तय करने का है चुनाव >>