सैदपुर : चितौरा में एसडीएम ने कराई क्रॉप कटिंग, मिली गेहूं की अच्छी पैदावार, शासन को भेजी रिपोर्ट





सैदपुर। क्षेत्र के चितौरा गांव में शासन की मंशा के अनुरूप क्रॉप कटिंग कराकर गेहूं की उत्पादकता का पता लगाया। एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल चितौरा गांव में पहुंचे और वहां पर क्रॉप कटिंग के लिए चिह्नित खेत में ट्राएंगल बनवाकर उतने क्षेत्र से पूरे गेहूं की कटाई कराई और फिर उसका वजन कराया। इसके पश्चात रिपोर्ट को शासन को भेजा गया। बताया कि क्रॉप कटिंग कराकर गेहूं की पैदावार की स्थिति का पता लगाया जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर सहित पूरे क्षेत्र के ईदगाहों पर पढ़ी गयी नमाज, मुख्तार की मौत के बाद भारी पुलिसफोर्स रही तैनात
गोला में अराजक तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, एसडीएम व सीओ ने समझा-बुझाकर संभाली स्थिति >>