मौधा : एलआईसी अभिकर्ता ने शुरू कराया निःशुल्क प्याऊ, शाखा प्रबंधक ने काटा फीता





मौधा। क्षेत्र के ददरा स्थित हनुमान मंदिर पर बासंतिक नवरात्रि के मौके पर एलआईसी के अभिकर्ता के सौजन्य से निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ददरा मोड़ निवासी एलआईसी अभिकर्ता राजेश गुप्ता ने भीषण गर्मी में मोड़ से गुजरने वाले राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की। जिसका फीता एलआईसी के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने राहगीरों को पानी पिलाया। कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना काफी पुण्य का काम है। कहा कि ददरा मोड़ के आगे बढ़ने पर काफी दूर तक कोई बाजार नहीं है। जिसके चलते यहां लोगों को काफी राहत मिलेगी। राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे गर्मी के मौसम तक ठंडा पानी व मिष्ठान्न उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर अनिकेत सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक बृजेश पांडेय, विजय गुप्ता, प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, शिवप्रकाश यादव, कैलाश, राजेश सिंह, गौतम गुप्ता, संतोष, अशोक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौधा : गोवंशों की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 10 मार्च से ही फरार था तस्कर
औड़िहार : शराब के नशे में अराजक तत्व ने पंचायत भवन के बगल में लगाई आग, रावण की तरह जल रहे थे विशालकाय पेड़ >>