सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने को कोतवाली में जुटी आमजन की भीड़





सैदपुर। पूरे क्षेत्र में होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद होली के अगले दिन यानी आज सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर कपड़ाफाड़ होली खेली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए। पुलिसकर्मियों की कपड़ा फाड़ होली देखने के लिये बाहर के लोग भी कोतवाली के गेट पर आ गए थे। कोतवाल समेत उपनिरीक्षक व सभी कांस्टेबलों ने जमकर होली खेली। इस दौरान कोतवाली में डीजे भी लगाया गया था, जिस पर थिरकते हुए सभी ने होली खेली। इसके बाद महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। बता दें कि हर वर्ष होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराकर उसके अगले दिन पुलिसकर्मी खुद आपस में होली खेलते हैं। इस दौरान कोतवाल महेंद्र सिंह, एसएसआई प्रताप यादव, एसआई लक्ष्मण यादव, गुलाबधर पांडेय, हेड कांस्टेबल दुर्गेश पांडेय, अशोक यादव, कांस्टेबल अभिनव कुमार, एलपी चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होली पर्व के लिए सैदपुर में पहुंची एक कंपनी पीएसी, पूरे नगर में किया फ्लैगमार्च
सैदपुर : बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईंट से टकराई, 2 किशोरों की हालत गंभीर >>