होली पर्व के लिए सैदपुर में पहुंची एक कंपनी पीएसी, पूरे नगर में किया फ्लैगमार्च





सैदपुर। होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की एक कंपनी सैदपुर में पहुंची। इस दौरान होलिका पर पीएसी की कंपनी, कोतवाली के उपनिरीक्षकों व कांस्टेबलों के साथ पूरे नगर में फ्लैगमार्च किया और सभी से होलिका का पर्व शांति से मनाने की अपील की। कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसमें एक दूसरे में प्यार बांटना चाहिए, न कि नफरत। ऐसे में पूरी शांति से त्योहार को संपन्न कराएं। कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता भी लगी है, इसका भी ध्यान रखें। मार्च कोतवाली से शुरू होकर राजमार्ग से होते हुए मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा से पश्चिम बाजार से कोतवाली पहुंचा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में सैकड़ों स्थानों पर धूमधाम से जलाई गई होलिका, सैदपुर में हुआ भव्य आयोजन
सैदपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने को कोतवाली में जुटी आमजन की भीड़ >>