कन्हईपुर के आदर्श शिक्षक की आदर्श छात्रा ने रोशन किया पूरे गाजीपुर का नाम, प्रदेश के बेहतरीन स्कूल का पास किया प्री व मेंस





खानपुर। क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासिनी व कन्हईपुर प्राथमिक स्कूल की छात्रा अंशिका यादव ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अंशिका ने प्रदेश के श्रेष्ठतम विद्यालय में से एक विद्याज्ञान स्कूल की प्री व मेंस परीक्षा पास करते हुए उसमें प्रवेश पा लिया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गाजीपुर जिले से एकमात्र चयनित अंशिका यादव के प्रवेश के बाद कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों ने सम्मानपूर्वक विदा किया। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के मेधावी बच्चों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट श्रेणी की आवासीय शिक्षा निःशुल्क रूप से देने के लिए बुलंदशहर में पीपीपी मॉडल पर विद्याज्ञान स्कूल चलाया जाता है। कन्हईपुर प्रावि के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधन व सुविधाओं से युक्त विद्याज्ञान स्कूल में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी भी कराई जाती है। पूर्ण आवासीय पद्धति पर आधारित विद्याज्ञान स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ छात्रावास, भोजन, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, संगीत, खेलकूद आदि की सुविधाएं भी निःशुल्क हैं। विद्याज्ञान स्कूल के कई बच्चे विश्वस्तर पर बड़ी कामयाबी पा चुके हैं। यहां कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने का मौका दिया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को बोर्डिंग स्कूल में रहने खाने पढ़ाई की सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा में लाखों की लागत से बने अधूरे पंचायत भवन का नहीं दिख रहा ठोस भविष्य, अधिकारियों पर प्रधान ने लगाया आरोप
जिले भर के 48 शिक्षकों को एसीएमओ ने 4 दिनों तक दिया प्रशिक्षण, किशोरों के स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक >>