आजमगढ़, जौनपुर व वाराणसी की सीमा पर खानपुर क्षेत्र में चला अभियान, फ्लाइंग स्क्वाड मजिस्ट्रेट ने वाहनों की जांची डिग्गियां





खानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आचार संहिता लगने के बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से नकदी और अवैध शराब के व्यापार को रोकने के लिए आयोग ने निगरानी तेज कर दी है। वाहनों की जांच अभियान तेज करते हुए सैदपुर, औड़िहार रेलवे स्टेशन, खानपुर बाजार, सिधौना, मखदुमपुर आदि स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग चल रही है। खानपुर क्षेत्र में 3 जनपदों की सीमा सटने के चलते पूरा क्षेत्र संवेदनशील है। सिधौना में वाराणसी तो खानपुर बाजार क्षेत्र में आजमगढ़ व जौनपुर की सीमा पड़ती है। अभियान में स्थानीय पुलिस ने जौनपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जिले की इन सीमाओं पर जांच तेज कर दी है। चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका में मादक पदार्थ से लेकर नकदी का फ्लो रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे सहित अन्य सड़कों पर कार एवं बाइक की डिग्गी खुलवाकर तलाशी व वाहनों के अंदर जांच की गई। हालांकि जांच में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। गाजीपुर लोकसभा के सैदपुर विधानसभा के फ्लाइंग स्क्वाड मजिस्ट्रेट लल्लन सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान मतदान तिथि तक चलता रहेगा। पुलिस जगह-जगह पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही है। चुनावों में नकदी और चुनाव प्रचार सामग्रियों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखिल भारतीय प्रतियोगिता में खेलेंगे करंडा क्षेत्र के विवेक सिंह, शुआट्स विवि की टीम में हुआ चयन
लंबे समय से फरार चल रहे एससीएसटी एक्ट के दो वांछित गिरफ्तार >>