रायपुर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को मारी टक्कर, ज्यादा भारी शरीर ही बन गया विवाहिता की मौत का कारण
बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के रायपुर बाजार में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सैदपुर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। हाजीपुर गांव निवासिनी 42 वर्षीय सरिता मिश्रा पत्नी संतोष मिश्रा अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती थी और उसके पति वहीं जजमानी करते हैं। उसका मायका आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित इकौना में था। उसकी माँ के घुटने का ऑपरेशन हुआ था तो वो उनका हाल लेने के लिए आई थी। उसके वापिस जाने के लिए 17 मार्च यानी कल की ही टिकट भी थी। इस बीच वो अपनी भतीजी व 7 साल की बेटी लाडो के साथ स्कूटी से सैदपुर आयी थी और यहां से दवा लेकर वापस घर जा रही थी। जैसे ही उनकी स्कूटी रायपुर चौराहे पर पहुंची कि तभी गली से अचानक तेज रफ्तार में आई बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। सरिता का शरीर औसत से काफी भारी था, जिससे टक्कर के बाद सरिता जरा भी सम्भल न सकी और सिर के बल नीचे गयी। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में संघातिक चोट आई। घटना के बाद वो लहूलुहान होकर अचेत हो गयी तो उसे एम्बुलेंस से सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने मायके में मां को देखकर कल ही अपनी ससुराल आयी थी और फिर 17 मार्च यानी कल ही उसे वापिस जाने के लिए टिकट था। लेकिन उसके पूर्व ही हादसा हो गया। सरिता अपने पीछे पुत्री व एक पुत्र रवि सहित पूरा परिवार छोड़ गई है। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो 2 बहन व एक भाई थे। भाई मेरठ में यूपी पुलिस में तैनात है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि मृतका के भाई अरविंद पाण्डेय की तहरीर पर बाइक चालक मंगेश सोनार निवासी रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।