श्रीराम वाल्मिकी रामायण के संदर्भ में डॉ. सौरभ को मिली पोस्ट डॉक्टर फेलोशिप, पूरे देश में सिर्फ 8 को मिली है जगह
भांवरकोल। क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी डॉ सौरभ राय को इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसोफिकल रिसर्च द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पोस्ट डॉक्टर फेलोशिप दिया गया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। डॉ सौरभ के श्रीराम वाल्मिकी रामायण के विशेष संदर्भ में आईसीपीआर द्वारा ये स्थान दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में पूरे देश में सामान्य वर्ग में सिर्फ 8 सीटें थीं, जिसमें सौरभ राय ने अपना स्थान बनाया और उन्हें पोस्ट डॉक्टर फेलोशिप मिलने पर वो वाराणसी के बीएचयू के प्रो. सतीश दुबे के निर्देशन में ये फेलोशिप पूरी करेंगे। डॉ. सौरभ को विद्यावारिधी की उपाधि भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि श्री राम ही कलयुग के आदर्श नायक हैं, इसलिए युवा पीढ़ी के लिए इनके जीवन संदर्भों को जितना विवेचित और प्रकाशित किया जाए, उतनी ही भारतीय ज्ञान परंपरा में वृद्धि होगी और हमारे देश की नई शिक्षा नीति का भी यही उद्देश्य है।