बहरियाबाद : 26 लाख के गबन में 4 साल पूर्व निलंबित व सेवाच्युत चर्चित सचिव ने नहीं दिया चार्ज तो पूरी समिति को ही किया गया सीज





बहरियाबाद। गाजीपुर के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक द्वारा सेवाच्युत किए जाने के बाद भी बहरियाबाद के साधन सहकारी समिति के चर्चित सचिव द्वारा प्रभारी सचिव को कार्यभार सुपुर्द न किए जाने के चलते विभाग के अधिकारियों ने समिति को ही सीज कर दिया। समिति पहुंचे अपर जिला सहकारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह व सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) रूद्र प्रकाश ने समिति के कार्यालय, गोदाम सहित सभी कमरो को सील करने की कार्रवाई की। गौरतलब है कि पूर्व में समिति के सचिव नरेन्द्र प्रताप सिंह को विभाग द्वारा बहरियाबाद, भीमापार, पलिवार व हंसराजपुर समिति से 26 लाख रूपये वित्तीय अनियमितता/गबन के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था। जिसके बाद वो उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर लेकर बीते दिसम्बर 2023 में बहाल हो गये। विभाग ने इन्हें बीते 31 जनवरी को सेवाच्युत कर सरसौली व पलिवार समिति के प्रभारी सचिव बाबूराम यादव को कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि 3-4 वर्ष पूर्व भी चर्चित सचिव को गबन के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था। उस समय भी आदेश के बाद भी कार्यभार न सौपने के कारण विभाग द्वारा समिति को सीज करने की कार्रवाई की गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियों के नाम पर यूपी से शराब खरीदकर बिहार में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, हल्की मुठभेड़ में प्यारेपुर चट्टी से 3 गिरफ्तार
एलआईसी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी का हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई >>