भीमापार में कॉलेज के बाहर बाइक की डिग्गी तोड़कर 1 लाख रूपए की 6 मोबाइलें चोरी, बोर्ड परीक्षा देने गए थे छात्र





भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के रामचरनपुर भीमापार स्थित खेदू सिंह आदर्श इंटर कॉलेज के बाहर से शातिर चोर ने बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें से 6 परीक्षार्थियों की करीब एक लाख रूपए कीमत के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। परीक्षा देकर जब पीड़ित बाहर निकले तो सभी के होश उड़ गए। वो घर आए और शुक्रवार की सुबह थाने में तहरीर दी। सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड से इंटर के छात्रों का परीक्षा केंद्र रामचरनपुर स्थित खेदू सिंह आदर्श इंटर कॉलेज पर गया था। गुरूवार को दूसरी पाली में इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र व औड़िहार निवासी आकाश मोदनवाल, रौजाद्वार सैदपुर के मृत्युंजय शर्मा, होलीपुर के मंगलेश विश्वकर्मा, जौहरगंज के अश्वनी कुमार, चंदौली के बड़गांवा नैढ़ी गांव निवासी कार्तिक यादव व नैढ़ी के मुन्ना यादव एक साथ उक्त केंद्र पर परीक्षा देने गए थे। परीक्षा देने के पूर्व उन सभी ने कॉलेज के बाहर खड़ी अपनी एक ही बाइक की डिग्गी में सभी 6 मोबाइलों को रख दिया और परीक्षा देने अंदर चले गए। जब वो बाहर लौटे तो डिग्गी टूटी थी और सभी की मोबाइलें गायब थीं। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आसपास तलाश करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सुबह में सभी पीड़ित थाने पर पहुंचे और इस बाबत सभी मोबाइलों आईएमईआई नंबर के साथ तहरीर दी। कहा कि मोबाइल में काफी व्यक्तिगत डेटा है, जिसका दुरूपयोग किया जा सकता है। बताया कि चोरी की गई सभी मोबाइलों की कीमत करीब एक लाख रूपए है। जिसके बाद एसएसआई विक्रम प्रताप यादव ने तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में साइबर ठग का आतंक, विवाहिता का रिश्तेदार बनकर ठग लिए 52 हजार रूपए
मौधा : पोखरे में नहा रहे अधेड़ का पैर फिसला, डूबने के चलते मौत के बाद मचा कोहराम >>