उज्जैन के महाकाल रूप में औड़िहार के विश्वेश्वर नाथ महादेव ने पहना दूल्हे का सेहरा, हुआ भव्य श्रृंगार
औड़िहार। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को स्थानीय शिवभक्तों द्वारा उज्जैन के महाकाल के रूप में औड़िहार के गंगा घाट स्थित स्वयंभू बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव का दूल्हे के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। डॉ विनय पाठक ने बताया कि विश्वेश्वर नाथ महादेव का प्रतिवर्ष भक्तों द्वारा भव्य श्रृंगार किया जाता है। इस बार उज्जैन के महाकाल के रूप में विभिन्न प्रकार के मेवा, फल, फूल, भांग आदि से दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर तथा अरघे को फूल मालाओं से सजाया गया। दर्शन पूजन के लिए दूरदराज से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचे। वहीं रात्रि जागरण, भक्ति गीत तथा भजन कीर्तन भी स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण व वृहद भण्डारे का आयोजन किया गया। श्रृंगार में स्थानीय शिवभक्त धनंजय प्रसाद, राजू मोदनवाल, सचिन वर्मा, सन्नी सिंह मुन्ना, मनोज, सदानंद, नित्यानंद पाठक, विशाल, छोटू पाठक, प्रियांशु, अंकित सिंह, राजन सिंह, सुशील पाठक आदि रहे।