जखनियां में किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने को कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा पत्रक, की मांग





जखनियां। बीते सप्ताह पूरे क्षेत्र में हुई असामयिक बरसात, ओला वृष्टि के साथ ही बेजुबान जानवरों से किसानों की फसल को हुई क्षति को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार ध्रुवेश सिंह से मिला और राजस्व विभाग से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें आर्थिक मदद दिलाने के लिए राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा। कहा कि असामयिक बरसात व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लगातार बेजुबान जानवरों द्वारा फसलों का नुकसान किया जा रहा है। किसान महंगी कीमत पर खाद, बीज डालकर पैदावार बढ़ाने के लिए परेशान हैं तो मौसम की मार से उनकी कमर टूट जा रही है। फसलों के नुकसान होने से पैदावार प्रभावित हो गई है और अब उनके सामने आर्थिक समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, अरुण श्रीवास्तव, सतिराम सिंह, शशि भूषण पांडे, सूर्यभान सिंह, मंहगू यादव, गुड्डू राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाशिवरात्रि पर चौमुखनाथ धाम में लगेगा दो दिवसीय मेला, दूसरे दिन होगा विराट कुश्ती दंगल
सपा का पीडीए का नारा है सिर्फ छलावा व भुलावा, सिर्फ भाजपा कर रही पिछड़ों, दलितों, युवाओं व महिलाओं के सम्मान की रक्षा - राज्यसभा सांसद >>