सोशल मीडिया पर अपने अधिकारी व उनकी पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करके शिक्षक ने लांघी सीमा, बीईओ ने एसपी को दी तहरीर
गाजीपुर। करंडा के खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील दुष्प्रचार व बदनाम करने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ा कदम उठा ही लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर उक्त शिक्षक के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। करंडा के बीईओ रविंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि व्हाट्स एप पर ‘बीआरसी करंडा सूचना व समाचार’ के नाम से एक ग्रुप बना है, जिसमें विभागीय सूचनाएं व निर्देश आदि भेजे जाते हैं। बताया कि उक्त ग्रुप में श्रीगंज प्राथमिक विद्यालय पर बतौर सहायक शिक्षक तैनात अनिल कुमार मुझे, प्रयागराज स्थित उच्च न्यायालय में तैनात मेरी पत्नी व मेरे परिवार को लक्ष्य करके काफी अश्लील, अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करते हुए मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। प्रमाण देते हुए बताया कि 21 फरवरी को भी उसने ग्रुप में ऐसी टिप्पणी की। इसके बाद 23 फरवरी को बेहद अश्लील व अभद्र मैसेज करके उसे डिलीट कर दिया। कहा कि उक्त शिक्षक के इस अभद्र टिप्पणी से मैं व मेरा पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। जिसके बाद बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं एक शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की अश्लील हरकत करने की जानकारी मिलने के लोग भी उस शिक्षक को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक शिक्षक का कार्य गलत को सही करके समाज को सही राह दिखाना होता है, वहीं ये कैसा शिक्षक है जो सामाजिक तौर पर ही अश्लीलता फैला रहा है। अब वो बच्चों को स्कूल में कैसी शिक्षा दे रहा होगा, ये किसी से छिपा नहीं है। बहरहाल, बीईओ की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।