वनवासी लाभार्थियों ने प्रधान पर लगाया आरोप, कहा - पीएम आवास योजना की पहली किश्त ले लिए, अब नहीं दे रहे वापिस





गाजीपुर। सादात ब्लाक क्षेत्र के पलिवार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा धांधली किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बनवासी लाभार्थियों से एक आवास देने के एवज में 40 हजार रूपए तक का कमीशन लिया गया है। पीड़ित सुभाष, चिंता देवी आदि ने बताया कि आवास योजना के तहत उन्हें चयनित किया गया। जिसके बाद योजना के तहत उनके खाते में पहली किश्त आई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनके खाते में रूपए आए तो ग्राम प्रधान बलवंत कुमार ने उनसे कहा कि आप 40 हजार रूपए निकालकर मुझे दे दीजिए, आपका आवास मैं बनवाउंगा। जिस पर पात्रों ने उन्हें बहरियाबाद के ग्रामीण बैंक स्थित अपने खाते से रूपए निकालकर दे दिए। इसके बाद जब दूसरी किश्त के रूप में 70 हजार रूपए आए तो प्रधान से आवास बनवाने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि आप इसी 70 हजार रूपए से अपना आवास खुद ही बनवाईए। दिए गए 40 हजार रूपए मांगने पर वो रूपए भी नहीं दिए। विरोध करने पर कहा कि 70 हजार रूपए में जितना बन रहा है, उतना ही बनवाईए। जिसके बाद पीड़ितों ने रूपए को वापिस दिलवाने की मांग की है। इस बाबत सचिव अजय कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें आए हुए अभी दो-तीन महीने ही हुए हैं। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। वही सादात के खंड विकास अधिकारी सादात ने कहा कि अभी कुछ सटीक जानकारी नहीं दे सकता, जांच करके ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं जिले के परियोजना निदेशक ने कहा कि जो भी साक्ष्य हैं, उसे हमें भेज दीजिए। इसमें जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 बेटियों की गरीब मां, ऊपर से विधवा, फिर भी अब तक शौचालय योजना से है महरूम, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
मोची को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>