5 बेटियों की गरीब मां, ऊपर से विधवा, फिर भी अब तक शौचालय योजना से है महरूम, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार





गाजीपुर। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर घर में शौचालय देने की घोषणा की जा रही है तो दूसरी तरफ अब तक भी लोग शौचालय न होने की दुखड़ा सुना रहे हैं। ऐसा ही मामला मनिहारी के चक महताब गांव का है। जहां रहने वाली एक गरीब विधवा महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करके शौचालय निर्माण की गुहार लगाई है। गांव निवासिनी लालसा देवी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर बताया कि वो विधवा हैं और उनकी 5 बेटियां हैं। उन्हें अब तक प्रधान व सचिव ने शौचालय योजना से लाभान्वित होने नहीं दिया है। बताया कि घर में शौचालय न होने के चलते उन्हें व उनकी बेटियों को शौच के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। लेकिन मजबूरी में हमें ऐसा करना होता है। उन्होंने बताया कि 8 माह पूर्व उन्होंने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया था और आज तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका। जबकि मेरे साथ ही आवेदन करने वाले कई लोगों के इस योजना के तहत शौचालय बन गए। शिकायत करते हुए कहा कि उनके घर में कमाने वाली सिर्फ वहीं हैं और गरीबी के चलते अपनी कमाई से शौचालय नहीं बनवा पा रहीं। कहा कि पीएम मोदी की योजना को कुछ लोग पलीता लगा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज की चीनी मिल, जर्जर सड़कों व बिजली व्यवस्था को लेकर सपा विधायक ने विधानसभा में सरकार को घेरा
वनवासी लाभार्थियों ने प्रधान पर लगाया आरोप, कहा - पीएम आवास योजना की पहली किश्त ले लिए, अब नहीं दे रहे वापिस >>