डॉ. विजय यादव को पीड़ितों ने बताया मसीहा, निःशुल्क शिविर में अब तक 6 हजार से अधिक लोगों के लेंस का निःशुल्क हो चुका प्रत्यारोपण
सादात। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के तहत क्षेत्र के मरदापुर में संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगातार पाँच वर्षों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने बड़ा कदम उठाया है और अब तक उनकी तरफ से गाजीपुर सहित कई जिलों से आए करीब 6 हजार से अधिक बुजुर्गों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करते हुए उनकी आंखों में निःशुल्क लेंस भी प्रत्यारोपित किया जा चुका है। यहां तक कि दवाएं भी निःशुल्क दी जाती हैं। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों और उनके परिजनों का रहना-खाना व चश्मा के साथ ही एक महीने की दवा भी निःशुल्क दी गई। बताया कि शिविर में आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और जौनपुर के कई गांवों से सैकड़ों लोग आए और उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद सभी ने डॉ. विजय को आशीर्वाद देते हुए मसीहा बताया। जिस पर डॉ. विजय भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि उनके लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। इस मौके पर सुधीर, राजेश, अखिलेश, सुरेश, सुदर्शन, डॉ रामअवध यादव, दिलीप राठौर आदि रहे।