भुड़कुड़ा के पीजी कालेज के संस्थापक की मनी जयंती, याद किए गए योगदान





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कॉलेज में संस्थापक स्व. डॉ इन्द्रदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्राचार्य बृजेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके डॉ इन्द्रदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य ने कहा कि संस्थापक ने महाविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं के बारे में काम किया। चाहे सड़क हो या रेल, पठन-पाठन के लिए महाविद्यालय में आधा दर्जन विषयों की मान्यता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास कर क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षालय बनाकर बेहतर शिक्षा दिलाने का कार्य किया। कहा कि उनके आदर्श विचारों पर चलते हुए महाविद्यालय को उच्चतम शिखर पर पहुंचाना है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी। इस मौके पर डॉ सन्तोष मिश्रा, डॉ प्रदीप राय, डॉ सन्तोष यादव, डॉ सुनील पटेल, डॉ जागृति गुप्ता, डॉ सन्ध्या गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र यादव, डॉ विनय कुमार, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ अश्विनी सिंह दीक्षित, डॉ अमित सिंह, शेखावत अली, मोहन सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मां काली मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमा पर सजाए गए जेवर, मंदिर का घंटा व दान पेटिका चोरी
डॉ. विजय यादव को पीड़ितों ने बताया मसीहा, निःशुल्क शिविर में अब तक 6 हजार से अधिक लोगों के लेंस का निःशुल्क हो चुका प्रत्यारोपण >>