हिट एंड रन नए कानून के विरोध में दर्जनों वाहन चालकों ने हड़ताल के दूसरे दिन नंदगंज में किया चक्काजाम, पुलिस ने खदेड़ा





नंदगंज। थानाक्षेत्र के वाराणसी -गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर बंतरा गांव के पास दर्जनों की तादाद में वाहन चालकों ने मंगलवार को हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम किया। इस दौरान सवारी एवं सामान ले जा रहे वाहनों को दोनों तरफ रोक दिया था। ऑटो-टेंपो वाले भी इसमें शामिल हुए। सड़कों पर चक्के थमने से आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने उनसे प्रदर्शन का परमीशन मांगा। इसके बाद भी न हटने पर डंडा भांजकर वाहन चालकों को खदेड़ा और जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहन चालक भागते हुए सैदपुर तहसील आए और एसडीएम से मिलकर प्रदर्शन के लिए इजाजत लेने की कोशिश करने लगे। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व 7 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसको लेकर ही ट्रक, बस व अन्य वाहन चालक जाम लगाकर विरोध जता रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अपने अग्रपुरूष महाराजा अहिबरन की जयंती, स्वाजातियों से की अपील
अष्ट शहीद इंका के संस्थापक की प्रतिमा का 6 जनवरी को होगा बहुप्रतीक्षित अनावरण, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी होंगे मुख्य अतिथि >>