सादात में बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाई अपने अग्रपुरूष महाराजा अहिबरन की जयंती, स्वाजातियों से की अपील
सादात। नगर स्थित मैरेज हाल में बरनवाल समाज के तत्वावधान में अग्रपुरूष महाराजा अहिबरन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें वक्ताओं ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने व राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनें। हमारे समाज में शिक्षित तो हैं पर संगठित और संघर्षशील बनने की जरूरत है। उपस्थित विशाल जनसमूह बरनवाल समाज को एकता का परिचायक बताते हुए समाज की महिलाओं से अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने और राष्ट्र की उन्नति में सहायक बनने की अपील की गई। पदाधिकारियों और बरनवाल समाज के लोगों ने महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर अम्बुज बरनवाल, करन बरनवाल, सुनील बरनवाल गप्पू, रिशु बरनवाल, दुर्गा दास बरनवाल आदि रहे। अध्यक्षता अंकित बरनवाल ने की।